Monday 30 October 2017

Truth Status

• अगर लड़कियां इज्ज़त चाहती है तो उनको खुद भी कदम उतना पड़ेगा ,यु किसी गुंडे या batmiz लड़के से डर कर जीना भी क्या जीना !!

• 😀👬👬👬😀
ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो कौशल इन "नमकीन व नारियल" बेचने वालो के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था !!!
😀👬👬👬😀

• मेरे हिसाब से अंदर से कमजोर इन्सान ही बेमतलब गलियाँ देता है जो लोग फेसबुक पे गलियाँ देते है वो खुद को क्या शो करना चाहते है ??

• जिस दिन तुम किसी दुसरे की बहेन की इज्ज़त के लिए लड़ोगे बस उसी दिन तुम्हारी बेहेने अपने आप सुरक्षित हो जाएगी !!

• एक मूर्ति बेचने वाले गरीब कलाकार के लिए...किसी ने क्या खूब लिखा है.... ""गरीबो के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में, तभी तो भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में..!

• इसे बड़ी democracy क्या होगी अपने देश मै ज्यादा तर सरकारी अफसर खुद को परधानमंत्री समजते है !

• आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख....!! जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है....!!

• ग़रीबों से करीब का रिश्ता भी छुपाते हैं लोग और अमीरों से दूर का रिश्ता भी बड़ा चढ़ा कर बताते हैं लोग...!!

• माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती... यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!

• 😀👬👬👬😀
नफरतों को जलाओ … मुहब्बत की रौशनी होगी । …. इंसान तो जब भी जले … राख ही हुऐ ।।
😀👬👬👬😀

• मै गरीब का बच्चा था इसलिये भूखा रह गया, . . . पेट भर गया वो कुत्ता जो अमीर के घर का था ।

• जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में .... जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रहे .

• कामयाब लोग " अपने फेसले " से दुनिया बदल देते हे !! और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से "अपने फेसले " बदल लेते हे !!"

• क्या किस्मत पाई है रोटीयो ने भी निवाला बनकर, रहिसो ने आधी फेंक दी, गरीब ने आधी में जिंदगी गुज़ार दी!!

• पत्थरो को गहनो से लदा देखा है.. नन्हे-नन्हे हाथो को 1-1 रूपये के लिए फैला देखा है

• पैसे वालो का आधे से ज्यादा पैसा तो ये दिखाने मे खर्च होजाता है कि... : : वो पैसे वाले है.

• 😀👬👬👬😀
माँ-बाप का घर बिका तो बेटी का घर बसा, कितनी नामुराद है ये रस्म दहेज़ भी !!

• कैसे बनेगा वो अमीर हिसाब का कच्चा बिखारी.. एक सिक्के की बदोलत जो बेशकीमती दुआयें दे देता है..।।

• अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो, शौक अपने आप कम हो जायेंगे..!!

• बुराई इसलिये नही बढती की बुरे लोग बढ गये है , बुराई इसलिये बढती है कि बुराई को सहन करने वाले लोग बढ गये हैं !

• कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों की.. अच्छे कपड़े तो बेजान पुतलो को भी पहनाये जाते है..।।

• 😀👬👬👬😀
गाँव में छोड़ आये जो हज़ार गज़ की बुजुर्गों कि हवेली वो शहर में सौ गज़ में रहने को खुद की तरक्की कहते है !!!
😀👬👬👬😀

• फुर्सत नहीं है इन्सान को घर से मन्दिर तक जाने की ख्वाहिश रखता है श्मशान से सीधे स्वर्ग जाने की...!!!

• तिजोरी में पड़ी हुई लक्ष्मी इंसान को बहुत अच्छी लगती है....! तो फिर औरत के पेट में पल रही लक्ष्मी से इतनी नफ़रत क्यों ...?

• क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !!

• हर शख्स परिन्दोँ का हमदर्द नही होता मेरे दोस्त.। . बहुत बे दर्द बेठे हैँ दुनिया मैँ जाल बिछाने वाले.।

• टूटा हुवा विश्वास छूटा हुवा बचपन दोबारा नहीं लौटेंगे..!

• हर व्यक्ति सभी व्यक्तियों के लिये अच्छा नहीं होता.. और हर व्यक्ति सभी व्यक्तियों के लिये बुरा नहीं होता.

• किसी की तलाश मे मत निकलो , लोग खो नहीं - बदल जाते है....!

• गरीबो की बस्ती में जरा जाकर तो देखो, वहाँ बच्चे भुखे तो मिलेगें, मगर उदास नही !!

• अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना क्योंकि जो चीज़ें गिनी जा सकें वो यक़ीनन ख़त्म हो जाती हैं !!!

• बचपन में छुट्टे पैसे होते थे तब टॉफी खाते थे...... आज जब छुट्टे पैसे नहीं होते तब टॉफी खानी पङती है ।

• नफरतों के बाजार में जीने का अलग ही मजा है लोग "रूलाना" नहीं छोडते और जिंदादिल " हसना " नहीं छोडते ।

• क्या दौर आया है- एक तरफ, कुछ अमीर लोग ""कितना सोना"" खरीदे ये सोच रहे है. और दूसरी तरफ, कुछ गरीब लोग ""कहां सोना है"" ये सोच रहे है.

• जो व्यक्ति छोटी -छोटी बातों में सच्चाई को गंभीरता से नहीं लेता उसपर बड़ी बातों में भी विश्वास नहीं किया जा सकता .

• सत्य के मार्ग पे चलते हुए कोई दो ही गलतियाँ कर सकता है; पूरा रास्ता ना तय करना, और इसकी शुरआत ही ना करना.

• किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते हैं हम सच का मार्ग छोड़ देते हैं, और अपने लिए प्रयास करने लगते हैं.

• यदि आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ याद रखने की ज़रुरत नहीं रहती.

• अगर लड़कियां इज्ज़त चाहती है तो उनको खुद भी कदम उतना पड़ेगा ,यु किसी गुंडे या batmiz लड़के से डर कर जीना भी क्या जीना !!

• 😀👬👬👬😀
ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो कौशल इन "नमकीन व नारियल" बेचने वालो के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था !!!
😀👬👬👬😀

-------------------------------------------------------------

THANKS FOR COME ......

HOPE U LIKE IT    ....

SHARE    .....

By Gaurav jain
-------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

Surti Zone

So Yummy and Tasty Street Food in india Only Available in Surat Must Watch This Video